कर्ज न उतारने से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, डेयरी चलाने के लिए लिया हुआ था लोन

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 04:38 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या) : करनाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गांव चमार खेड़ा में रहने वाले डेयरी संचालक दलबीर सिंह ने आत्महत्या कर ली, जिसकी उम्र 54 वर्षीय बताई जा रही है। जिसने बैंक के कर्ज न उतारने पर तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि दलबीर सिंह गांव काछवा में डेयरी चलाने का काम करता था। उसने अपनी डेयरी चलाने के लिए बैंक से लोन लिया हुआ था। परन्तु लॉकडाउन के कारण लोन  की किस्तें नहीं दे पाया जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस की तरफ से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static