गोरा होने के चक्कर में अस्पताल पहुंचे 12 स्कूली बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 03:58 PM (IST)

कैथल (रमन गुप्ता):कैथल के गांव जाखौली के सरकारी स्कूल में किसी पौधे के संपर्क में आने से 12 बच्चों की हालत बिगड़ गई। घटना सुबह की है जब बच्चे प्रार्थना के बाद क्लास में गए तो कुछ बच्चों को बुरी तरह से खुजली शुरू हो गई। स्कूल टीचरों ने बच्चों से पूछने का प्रयास किया तो स्थिति कुछ स्पष्ठ नही हुई। बच्चों ने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्होंने गोरा होने के लिए किसी पौधे के पत्ते लगाए थे। उसी समय पास के ही सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार दिलवाया गया लेकिन बच्चों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उसी समय अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया। कैथल के सरकारी अस्पताल में बच्चों को उचित उपचार दे दिया गया है और बच्चों की स्थिति बेहतर है। 

बच्चों की स्थिति के विषय में डॉक्टर आर डी चावला ने बताया कि बच्चों ने किसी पौधे को हाथ लगाया था जिसकी वजह से उन्हें खुजली शुरू हो गई। बच्चों को दवाई दे दी गई है लेकिन अभी तक अंडर ओबजर्वेशन रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static