इन जिलों के लोगों की बदलेगी किस्मत, Haryana में आज 145 गांवों में 9000 परिवारों को मिलेंगे प्लाट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा में आज मंगलवार को नी हजार गरीब परिवारों की 'दीवाली' मनने वाली है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत 15 जिलें भिवानी, फरीदाबाद, फलेल्यबाद हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, बमुनानगर सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, नास्नौल और कुरुक्षेत्र में प्लाटों का ड्रा निकाला जाएगा। 145 ग्राम पंचायतों में 3000 पात्र परिवारों को 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे, जबकि महाग्राम सतनाली और मलाब में 50-50 गज के प्लाट दिए जाएंगे। संबंधित उपायुक्तों और जिल्ला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थानों पर ड्रा निकाला जाएगा।
योजना के प्रथम चरण में अभी तक 14 शहरों के 15 हजार 256 परिवारों को एक लाख रुपये में 30 गज के प्लाट दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में कुल 561 गांवों में एक लाख 58 हजार आवेदकों को प्लाट दिए जाने हैं। लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए, 'प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक लाख 38 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत शौचालय निर्माण के लिए, 12 हजार रुपये तथा मनरेगा के तहत 10 दिन को अकुशल मजदूरी देने का भी प्रविधान किया गया है।