इस स्कीम की है आज Last Date, जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाऐं वरना चूक जाएंगे बड़ा मौका

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में खरीफ-2025 फसलों के लिए “मेरी फसल-मेरा ब्योरा” (एमएफएमबी) पोर्टल पर पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार, अब तक 16,67,574 किसानों ने अपनी 72,16,134 एकड़ फसलों का पंजीकरण करा लिया है।

सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी किसान को सरकारी योजनाओं, मुआवजा या सब्सिडी का लाभ तभी मिलेगा जब उनकी फसल का विवरण पोर्टल पर दर्ज होगा। किसानों की सुविधा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 31 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बाद में 10 सितंबर और फिर 15 सितंबर तक बढ़ाया गया था।

विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे आज ही नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या कृषि कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि उन्हें सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static