बठिंडा से चला था ट्रक... बिहार थी मंजिल..., भारत पेट्रोलियम की गाड़ी में पकड़ी अवैध शराब, कीमत जान पुलिस के उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:48 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए भारत पेट्रोलियम की गाड़ी से लाखों रुपये की शराब सहित ट्रक चालक को काबू किया है, जिसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी तुलसाराम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के कब्जे से करीबन 40 लाख कीमत की 970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। 

शराब को बठिंडा से बिहार लेकर जा रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब को पंजाब के बठिंडा से बिहार लेकर जा रहा है जिसके बाद एएसआई राजेश कुमार और एचसी जयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी करते हुए पंजाब की तरफ से आ रहे उक्त भारत पेट्रोलियम के ट्रक को रुकवाया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। 

चालक ने बताया कि इसमें शराब रखी हुई है, लेकिन ट्रक को पूरी तरह से बंद किया गया था। पुलिस ने कटर की मदद से ट्रक को कटवाया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। आरोपी की ओर से ट्रक में अलग-अलग केबिन बनाए गए थे, जहां शराब को रखा गया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे इस शराब को बिहार पहुंचाने पर पचास हजार रुपये मिलने थे। 

970 पेटी शराब की बरामदः थाना प्रभारी

मामले पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत के केस दर्ज किया गया है लेकिन जो दस्तावेज उनके पास गाड़ी के मिले हैं वह भी सही नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 970 पेटी शराब की बरामद हुई है जिनके बैच नंबर भी मिटाए हुए थे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static