हरियाणा में ये टोल प्लाजा होगा बंद, कैबिनेट की मीटिंग में लगी मुहर
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 05:08 PM (IST)
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा मंत्रिमंडल की वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इसी के तहत कैबिनट ने बैठक में नूंह जिले में लगे टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया है।
कैबिनेट ने नूंह जिले में पुन्हाना से लकरपुर, श्री सिंगलहेड़ी, ठेंकड़ी, जलालगढ़, रानोटा-मानोटा से राजस्थान सीमा तक 12.65 किलोमीटर पर स्थापित टोल प्लाजा को बंद करने की मंजूरी दी है। इस टोल की स्थापना के लिए अनिवार्य न्यूनतम संग्रहण मूल्य एक करोड़ रुपये की बजाय यहां टोल कर का वार्षिक संग्रहण 60 लाख रुपये से भी कम था, जिसके चलते इसे बंद किया गया है। इसके साथ ही होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सडक़ पर टोल प्लाजा-39 के वर्तमान संग्रह बिंदु को आरडी 6.000 से 7.500 पर स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)