कोरोना की मार के साथ टोल रेट बढ़ा : सुर्जेवाला

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:42 AM (IST)

चंडीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने कहा है कि 1 अप्रैल से हरियाणा के लगभग सभी नैशनल हाईवे पर टोल दरों में वृद्धि कर राज्य की खेती, उद्योग और व्यवसाय पर गहरा प्रहार किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से पूछा है कि खट्टर सरकार चुप क्यों है? मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौन धारण क्यों किए हुए हैं? दुष्यंत चौटाला तो पुरानी दरों के टोल को ही उखाडऩे का वायदा कर सत्ता में आए थे, तो फिर अब यह रहस्यमयी चुप्पी क्यों? मांग है कि बढ़ी टोल दरों को फौरन वापस लिया जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर हिस्सा व हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए भी अधिकतर समय राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरना पड़ता है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल रेट सीधे-सीधे निजी वाहनों के खर्चे, बस यात्रा व आम जरूरत की वस्तुओं की कीमत पर सीधा प्रभाव डालते हैं, क्योंकि माल ढुलाई के सब ट्रक आदि भी राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static