ट्रैक्टर चालक की पानी की होद में डूबने से मौत,  पानी में शव को तैरता देख लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 06:38 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिला के गांव अजायब में एक ट्रैक्टर चालक की पानी की होद में डूबने के कारण मौत हो गई। जब सुबह लोगों ने पानी में शव को तैरता हुआ देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। मृतक की पहचान गांव बलंभा निवासी करीब 55 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। 

पुलिस अनुसार सुरेश ठेकेदार के माध्यम से काम लगा था और ट्रैक्टर चलाता था। फिलहाल गांव अजायब में काम चलता होने के कारण वह रात को भी अजायब में ही रहता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को वह गांव में बनी होद में गिर गया, क्योंकि उसकी अधिक ऊंचाई तक चारदीवारी नहीं थी। जमीन से कुछ ऊंचाई तक बाउंड्री होने के कारण उससे टकराकर गिर गया।

महम थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अजायब में पानी की होद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार ठोकर लगने के कारण गांव बलंभा निवासी सुरेश पानी में गिर गया और मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static