रादौर में ट्रक से टकराई ट्रैक्टर ट्राली, सड़क पर लगा लंबा जाम
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 03:50 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव जठलाना में करनाल-यमुनानगर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने ट्रक में टक्कर मार दी जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक भी घायल हो गया। वहीं ट्रक के साइड से गुजर रहा एक बड़ा ट्रक भी दूसरी साइड में फंस गया। जिससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची।
ट्रक चालक शिव कुमार का कहना है कि ट्रक सहारनपुर से मेदा लोड करके गुजरात के एक शहर में लेकर जा रहा था, जैसे ही वह नांगल गांव के पास पहुंचा तो आगे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने ट्रक को टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। वहीं एक स्थानीय निवासी बीरसिंह ने बताया कि जब से यमुनानगर रादौर लाडवा रोड पर काम चल रहा है तब से दिन रात भारी-भरकम वाहन खजूरी रोड पर चल रहे हैं जिस कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह है कि कई जगह पर तो सड़क दो फुट गहरी हो गई है।