ट्रैफिक पुलिस बुलेट पटाखों व प्रैशर हॉर्न पर सख्त, 15 वाहनों पर लगाया लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 01:40 PM (IST)

टोहाना (वधवा) : जिला पुलिस ट्रैफिक द्वारा बुलेट जांच अभियान चलाया गया जिसके तहत 15 वाहनों के चालान काटकर लगभग 1 लाख रुपया जुर्माने के रूप में वसूले गए पिछले काफी समय से बुलेट पटाखा की अत्यधिक शिकायतें आ रही थीं जिसके आधार पर ट्रैफिक जिला इंचार्ज एस.एच.ओ. रामधन की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस के कई कर्मचारियों द्वारा यह अभियान चलाया गया। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज टोहाना पहुंचे।

उन्होंने रतिया रोड पर एक-एक बुलेट मोटरसाइकिल युवक द्वारा संदिग्ध चलाते हुए देखा तो तुरंत उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर बुलेट चालक को रोका और कार्रवाई शुरू कर दी। देखते-देखते दर्जनों बुलेट मोटरसाइकिलों को रोककर गंभीरता से जांच की गई। सब-इंस्पैक्टर बसाऊ राम ने बताया कि इस दौरान 2 बुलेट इम्पाऊंड किए गए। कई बुलेट के साइलैंसर व प्रैशर हॉर्न हटवाए गए। इस दौरान 2 बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को 67000 रुपए एक मोटरसाइकिल चालक को 16000 रुपए, एक अन्य मोटरसाइकिल चालक को 10000 रुपए सहित 15 मोटरसाइकिल चालकों को लगभग 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने बताया ट्रैफिक पुलिस द्वारा रतिया रोड हिसार रोड कैंची चौक आदि पर नाकेबंदी लगाकर वाहनों की जांच की गई इस दौरान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एस.एच.ओ. रामधन ने कहा कि किसी भी वाहन चालक को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस कारण वाहन चालक रोड नियमों की पालना करें। हैल्मेट, सीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें। वाहन के कागजात साथ में रखें। नंबर प्लेट पर वाहन नंबर के अलावा कुछ भी लिखवाने का प्रयास न करें। जिसको लेकर हाईकोर्ट भी सख्त है।

उन्होंने कहा बुलेट पटाखा व प्रैशर हॉर्न पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष नजर रहेगी। अगर कोई भी वाहन चालक रोड नियमों की उल्लंघना करता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा इस बारे ट्रैफिक पुलिस द्वारा जन-जागरण अभियान के तहत स्कूल कालेजों सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे समय-समय पर जागरूक किया जाता है। उसके बावजूद कोई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static