हरियाणा में जमकर उड़ा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, 90 दिन में काटा इतना चालान
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:41 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर वर्ष 2025 के पहले तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च) यानी 90 दिन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को कुल 10,13,422 चालान जारी किए हैं।
दोपहिया वाहन का कटा सबसे अधिक चालान
पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 10,13,422 कुल चालानों में से 5,63,485 चालान सीसीटीवी कैमरों से किए गए हैं। 4,49,931 ई-चालानिंग मशीनों से और केवल 6 चालान मैनुअल तरीके से किए गए। सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहन सवारों के बिना हेलमेट 2,82,020 किए गए हैं। इसके बाद ओवरस्पीड से वाहन चलाने पर 1,97,661 चालान, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने के 1,32,267, थर्ड पार्टी बीमा न होने के 1,12,055, रॉन्ग पार्किंग के 1,26,012 और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 1,09,673 चालान किए गए हैं। बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वाले साइलेंसरों वालों पर हरियाणा पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक ऐसे 2049 वाहनों का चालान किया है।
पुलिस महानिदेशक से की ये अपील
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)