दुखद हादसा: 5 साल के बच्चे की जिंदगी नोच गए आवारा कुत्ते, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 05:30 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा के जिला पानीपत में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक पांच साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसे नागरिक अस्पताल भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि मां-बाप को अपने बच्चों की देखभाल खुद करनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, पानीपत के रिसालू रोड पर आज ही यह घटना घटी है। जहां मजदूर परिवार का एक पांच वर्षीय बच्चा योगी घर से खेलते-खेलते बाहर ऐसी जगह जा पहुंचा जहां आवारा कुत्तों का आतंक होता है। बताया जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता काम पर लगे हुए थे, इसलिए वे उस पर नजर नहीं रख पाए। उधर, आवारा कुत्तों ने मासूम योगी को अपना शिकार बना डाला।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे का शव खेतों से बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त करने पर उसकी पहचान योगी पुत्र सतपाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो नलवा कॉलोनी में रहता था। उन्होंने बताया कि योगी खेलते हुए कॉलोनी से काफी दूर चला आया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। फिलहाल, बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां-बाप को अपने बच्चों की देखभाल खुद करनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)