Ganaur Accident: जीटी रोड पर सड़क हादसे में दंपति की मौत, बच्चा गंभीर घायल
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:57 AM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : जीटी रोड पर गढ़ी कला के पास वीरवार देर रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दंपति के शवों और घायल बच्चे को उपमंडल अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार दंपति अपने बच्चे के साथ पानीपत से दिल्ली की ओर जा रहे थे। गढ़ी कला के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दंपति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे खानपुर मेडिकल में रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)