दर्दनाक हादसा: ट्रक व कार में हुई जबरदस्त टक्कर, 6 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 01:45 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां जींद जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां जिले के हसनपुर गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। ट्रक और कार के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में बैठे 5 से 6 लोगों को गंभीर चोट लगी है। कार में सवार लोग मांडी गांव से छात्तर की तरफ शोक व्यक्त करने जा रहे थे। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घायलों को जींद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)