जींद में स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में पलटी रोडवेज बस, 12 यात्रियों को आई चोटें
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:34 PM (IST)
जींद : जींद जिले के गांव मांडी कलां से जींद की ओर आ रही रोडवेज बस आज स्विफ्ट कार को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों को चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में कुल 45 यात्री सवार थे। हादसे के बाद बस सड़क किनारे पलट गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद पहुंचाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस बस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)