Panipat: दर्दनाक सड़क हादसा, 2 युवकों को यूं खींच ले गई मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:51 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां सनौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्राले ने पीछे से दो बाइकों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं एक अन्य ट्रैक्टर-ट्राली में भी टक्कर मार दी। जिससे दूसरा ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसके नीचे तीन लोग दब गए। दो की मौत हो गई जबकि तीसरा घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

शिकायतकर्ता फरमान ने बताया कि वह पानीपत के गांव रामडा का रहने वाला है। 25 जनवरी की शाम वह अपने ताऊ के बेटे रहमान (30) के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के कैराना जा रहा था। साथ ही दूसरी बाइक पर मुसारिक (29) निवासी गांव बराला कुकरहेडी जिला शामली, उत्तर प्रदेश जा रहा था। जिसके पीछे फरमान का भाई रहमान (30) बैठा हुआ था। इनकी बाइक आगे चल रही थी। 

इसी दौरान पानीपत की ओर से एक तेज रफ्तार ट्राला चालक आया। जिसने पहले मुसारिक की बाइक में टक्कर मारी, फिर एक अन्य बाइक में टक्कर मारी। आखिर में पीछे से दूसरी ट्रॉली में टक्कर मारी। जिससे दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। हादसे में रहमान और मुसाफिर ट्रॉली के नीचे दब गए थे। जबकि एक अन्य व्यक्ति वाजिद निवासी शामली यूपी भी ट्रॉली के नीचे दब गया था। किसी तरह तीनों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। वहां से तीनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने रहमान और मुसारिक को मृत घोषित कर दिया। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static