थाने के बाद अस्पताल में किन्नरों का हंगामा, दो पुलिसकर्मी घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:10 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): देर रात एमजी रोड से शुरू हुए किन्नरों के हाई वोल्टेज ड्रामे का असर आज दोपहर बाद सिविल अस्पताल में भी देखने को मिला। अश्लीलता फैलाने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए किन्नरों का मेडिकल कराने जब गुड़गांव पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची तो यहां आरोपियों के साथियों ने एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। किन्नरों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ करते हुए पुलिस पर हमला किया और अपने साथियों को छुड़ाने का भी प्रयास किया। किन्नरों के उग्र रूप को देखते हुए अस्पताल में भी भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। यहां किन्नरों द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस की मानें तो फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि गुड़गांव पुलिस ने एमजी रोड व आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत पर देर रात को किन्नरों की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया था। लोगों का आरोप था कि यहां रात भर सड़कों पर अश्लीलता परोसी जाती है। इस पर पुलिस जब देर रात को कार्रवाई करने के लिए गई तो एमजी रोड पर कुछ किन्नर खड़े दिखाई दिए। जब पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो यह पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे और जिस राइडर पर पुलिसकर्मी यहां आए थे उस राइडर को तोड़ दिया। इस पर यहां पुलिसबल को बुलाया गया और राइडर तोड़ने और अश्लीलता फैलाने वाले किन्नरों को काबू कर थाने ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, इनके खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कर 9 किन्नरों को अरेस्ट किया गया। वहीं, जब इनकी गिरफ्तारी की सूचना अन्य किन्नरों को लगी तो वह डीएलएफ फेज-2 थाने पहुंच गए और यहां जमकर बवाल काटा। किसी तरह मामला शांत करने के बाद गिरफ्तार किए गए किन्नरों को लेकर पुलिस जब अस्पताल में मेडिकल के लिए पहुंची तो एक बार फिर किन्नरों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने यहां अतिरिक्त बल को बुलवाया और मामले काे शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।