Panipat में Transgender के साथ दुष्कर्म: शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 12:18 PM (IST)

पानीपत : पानीपत में नशे में धुत एक शख्स ने ट्रांसजेंडर के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि सहकर्मी शराब के नशे में धुत होकर जबरदस्ती कमरे में घुस गया और इसके बाद उसने ट्रांसजेंडर के साथ दरिंदगी की। वारदात को अंजाम देने के बाद वह एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर लिया है।
चांदनी बाग थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और अभी फिलहाल वह पानीपत में रहती है। पीड़िता ने आगे कहा कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और घर-घर जाकर नाच-गाकर अपना जीवन यापन करती हैं। उसके साथ रवि नाम का लड़का भी काम करता था।
वह लगभग 20 दिन पहले नशे की हालत में उसके घर आया था और यहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद मौका पाते ही उसने एक लाख रुपये छीन लिए और वहां से फरार हो गया। इसके बाद वह अपने स्तर पर उसे तलाशती रही, लेकिन वह नहीं मिला और अब उसे पता चला है कि रवि अपने गांव भाग गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
