70 वे गणतंत्र दिवस पर एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 04:13 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना के देवी लाल स्टेडियम में 70 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया, जिसके चलते मुख्य अतिथि गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान एसडीएम ने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दर्जन भर स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। छात्रों ने हरियाणवी डांस, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस और योगा के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

एसडीएम आशीष वसिष्ठ ने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि देश ने तेज से विकास कर रहा है। आज हम स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, इसीलिए शहीदों का सम्मान सर्वप्रथम है। सरकार ने जो देश को साफ सवच्छ बनाने का अभियान चलाया है, जिसके चलते सभी विभागों की ओर से खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री पेंशन योजना, जीवन बीमा योजना ये हमारे लिए एक सराहनीय कदम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static