बिजली की तारो के साथ लगने पर धू-धू कर जली पराली से भरी ट्राली
punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 10:53 AM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना ): खण्ड के गांव तलवाडा खुर्द में ट्राली में लदी पराली के साथ बिजली की तारे लगने पर शार्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद पराली में आग लग गई । ट्राली में लदी पराली धु धु कर जल गई इस के साथ ट्राली भी इस आगजनी की चपेट में आ गई । जैसे ही ट्रेक्टर ड्राइवर को इस आगजनी का पता चला उसने बहुत ही ततपरता से अपने ट्रेक्टर को ट्राली से अलग कर लिया और ट्रेक्टर को जलने से बचा लिया ।
ट्रेक्टर खोलने में ग्रामीणों ने भी काफी सहयोग दिया और दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया । बताया जाता है कि दमकल विभाग की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्त के बाद आगजनी पर काबू पाया । इस दौरान कोई जानी नुक्सान होने की खबर सामने नहीं आई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)