Faridabad में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सर्विसिंग कंपनी में लगी भीषण आग, जलीं 2 गाड़ियां
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 10:09 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के बुढ़ाना गांव सेक्टर-86 के पास स्थित फायर ब्रिगेड गाड़ियों की सर्विसिंग कंपनी फायर वन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब कंपनी परिसर से तेज धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
फायर वन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मुख्य रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का काम किया जाता है। यहां गाड़ियों को पेंट करने, टायर बदलने और इंजन ऑयल चेंज करने जैसे कार्य होते हैं। आग लगने के कारण कंपनी में खड़ी दो गाड़िया, टायर और पेंट सामग्री ने तेजी से आग पकड़ ली, जिससे आग भयानक तरीके से बढ़ गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि कंपनी में लगी इस आग में फरीदाबाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां जल गई। दोनों गाड़ियों को यहां पर सर्विसिंग के लिए लेकर लाया गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)