10 दिन से नौकरी पर नहीं गया, कंपनी ने निकाला....परेशान युवक ने लगाया मौत को गले
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 01:17 PM (IST)
रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने नौकरी से निकाले जाने पर परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। बाद में आस -पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस की टीमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।पुलिस जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिरसा जिले के दत्ता खेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई है। अनमोल धारूहेड़ा की गोयल कॉलोनी में रहता था। अनमोल एक स्थानीय कंपनी में काम करता था। कुछ समय पहले वह बीमार हो गया था और उसके बाद अपने गांव चला गया। बीमार होने के बाद वह 10 दिन से नौकरी पर नहीं जा रहा था, जिसके चलते उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। अनमोल इस कारण काफी परेशान रहने लगा और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।