रादौर में ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला, कई हिस्सों में बंटा शव, मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 05:44 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी): हरियाणा में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, वहीं अब मामला रादौर से साने आया है, जहां रादौर के गुमथला मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक सवार महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि मृतक महिला का शव कई हिस्सों में बंट गया और उसे जगह जगह से एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

बता दें कि मृतक महिला यूपी के नसरूलागढ़ की रहनी वाली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। यूपी के नसरूलागढ़ निवासी अवनीश अपनी पत्नी कुसुम के साथ बाइक पर सवार होकर रादौर आ रहा था। जब वो गुमथला मोड़ से रादौर की ओर जाने लगे, तो पीछे से आ रहे रेत से लदे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कुसुम ट्रक के टायर के नीचे आ गई। जिससे उसका शरीर कई हिस्सों में बंट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक और ट्रक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static