Haryana के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, कैब पर पलटा रोड़ी से भरा ट्राला, एक की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:04 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोडी से भरा ट्राला एक कैब पर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर सहित तीन लोग कैब में ही दब गए। वहीं, घटना में ट्राले का चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कैब को बाहर निकाला और कैब में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के मुताबिक, एसपीआर रोड से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ एक रोड़ी-बजरी से भरा ट्राला जा रहा था। जब यह सेंट जेवियर चौक के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर एक कैब पर पलट गया। इस घटना में कैब पूरी तरह से इस ट्रॉले के नीचे दब गई और कैब में मौजूद तीन लोग भी इसमें दब गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाया। इस घटना के कारण गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालना शुरू कर दिया। क्रेन की मदद से ट्रॉले के नीचे दबी कैब को बाहर निकाला गया और लोगों के साथ मिलकर कैब में दबे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें गंभीर रूप से घायलों को आर्टिमिज अस्पताल भेजा गया है तो वहीं, डंपर चालक को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सेक्टर-50 थाना पुलिस की मानें तो एक घायल ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो को अस्पताल भेजा गया है। वहीं, इस घटना में डंपर का चालक भी घायल हो गया। कैब कहां से कहां जा रही थी और इसमें सवार लोग कौन थे यह अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया जा रहा है। सड़क के बीच तक फैली बजरी को भी हटवाया जा रहा है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता लग पाएगा कि हादसा कैसे हुआ। घायलों और मृतक की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static