Haryana Top 10 : कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 3 की मौत, 7 घायल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 06:15 AM (IST)

डेस्क : गोहाना पानीपत हाईवे पर गाँव चिड़ाना के पास हुए सड़त हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की पिकअप गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 कावड़ियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया है। शवों काे भी मेडिकल में लाया गया है।
बच्चे को बचाने के चक्कर में मारकंडा नदी में बह गए 3 कांवड़िए, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी में उतरे तीन कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर की टीम उनकी तलाश में जुट हुई है, मगर अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।
विनेश फोगाट को मिला एंटी डोपिंग एजेंसी का नोटिस, जाने किस मामले में फंसी महिला पहलवान
इंटरनेशनल पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने ठिकाने पर न मिलने पर नोटिस जारी किया है। जिस समय टीम मे विनेश फोगाट के घर पहुंची तो उन्हें वह नहीं मिली।
बाढ़ का खतरा बढ़ा: सिरसा में घग्गर का टूटा बांध, 49 गांवों के स्कूलों में छुटि्टयां घोषित
सिरसा में शुक्रवार को सुबह गांव रंगा में घग्गर नदी का बांध टूट गया, जिसके कारण खेत जलमग्न हो गए। सूचना मिलने के बाद ग्राणीणों ने मिट्टी डाल कर उसे बंद कर दिया है।
अंबाला में बाढ़ के बाद बने हालातों पर विज ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
अंबाला में बाढ़ के बाद बने हालातों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें विज ने अधिकारियों से कैंट के हालातों पर चर्चा की और इलाकों के हालातों पर जवाब मांगा।
डिप्टी सीएम ने हरियाणा के लिए केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ, गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र
हरियाणा ने केंद्र सरकार से आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
केजरीवाल के आरोपों पर सीएम मनोहर की दो टूक, कहा- हाथिनीकुंड बैराज है डैम नहीं
यमुना नदी का पानी हरियाणा और दिल्ली में कोहराम मचाए हुए है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच सियासत जारी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा बाढ़ के बाद बने हालातों का जायजा लेने शुक्रवार को अंबाला पहुंची। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
हरियाणा में भारी बारिश की वजह से कई जिले इस समय बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस बाढ़ के कारण जहां एक तरफ किसानों की फसल बर्बाद हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ आपदा में प्रदेश के कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
NDRF की टीम बाढ़ में बनी मसीहा, जान जोखिम में डालकर 80 लोगों को किया रेस्क्यू
शहर के गुहला चीका एरिया में टूटी घग्गर नदी के पानी में चारों ओर तबाही मचाई हुई है,जिससे ग्रामीण एरिया के साथ-साथ अब शहर में भी पानी भर गया है। पानी का स्तर इतना तेजी से बढ़ रहा है कि चीख शहर के उधम सिंह चौक तक पानी पहुंच चुका है।
106 साल की उड़नपरी दादी का कमाल, अब तक जीते कई मेडल, क्या पूरा होगा ये सपना
उड़नपरी दादी के नाम से विख्यात 106 वर्षीय रामबाई जहां दौड़ में वर्ल्ड रिकार्ड बना चुकी है, वहीं चार साल के दौरान नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेडलों का शतक लगा चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)