आरटीओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर की ट्रक यूनियन हड़ताल पर (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 01:56 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीन धनखड़): आरटीओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर की ट्रक यूनियन  ने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। जिसके तहत ये सभी 12 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को ज्ञापन देंगे। इस हड़ताल का ऐलान भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने किया है।  इनका कहना है कि अलग-अलग प्रदेश में आरटीओ नए-नए बहाने बनाकर हमसे अवैध वसूली करते हैं। राजस्थान में हवाई पर्ची तो वेस्ट बंगाल में डंडा टैक्स के नाम पर वसूली की जाती है।
PunjabKesari
जिसको लेकर ट्रक यूनियनों की मांग है कि आरटीओ को खत्म किया जाए। ट्रक इंडस्ट्री की समस्या के समाधान हेतू एक टोल फ्री नंबर होना चाहिए। रोड टैक्स और टोल टैक्स की जगह एक टैक्स ही लिया जाना चाहिए। यूनियन का कहना है कि 12 नवम्बर को किसी भी ट्रक में कोई नई बुकिंग नहीं की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर एक दिन की हड़ताल के बाद भी सरकार नहीं चेती तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static