2 बाइक को जलाने के दो आरोपी गिरफ्तार,  फिरौती ना मिलने पर बोले थे-ये तो ट्रेलर था...

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:47 PM (IST)

रेवाड़ी: चौकी जगन गेट पुलिस ने मोहल्ला छिप्पटवाड़ा में एक मकान के बहार खड़ी दो बाइकों को जलाने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 14 अक्तूबर को रोहल्ला छिप्पटवाड़ा निवासी चेतराम ने शिकायत में बताया था कि मोहल्ला साधुशाह नगर निवासी एक युवक अपने साथी के साथ उनके मकान के बाहर आया और उनकी दोनों बाइक को आग लगा दिया। इस वारदात के कुछ देर बाद उनके पास उनके मोहल्ले के एक युवक का फोन आया। युवक ने उसे कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था। एक लाख नहीं दिए तो भुगतने को तैयार रहना। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आग लगाने के बाद आरोपियों ने फोन कर 1 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी थीकि “यह तो बस ट्रेलर है, आगे क्या होगा देखना।  पीड़ित निवासी ने इस संबंध में जगन गेट चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static