टोहाना में 2 आरोपी गिरफ्तार, धार्मिक स्थल का अपमान करने के लगे थे आरोप
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:15 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में थाना शहर पुलिस ने धार्मिक स्थल का अपमान करने और आसपास के लोगों को भयभीत करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अशरफाबाद निवासी फैज मोहम्मद पुत्र सकरूला और टोहाना के सुंदर नगर निवासी राकेश उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है।
एसपी फतेहाबाद सिद्धांत जैन ने बताया कि सुंदर नगर निवासी बाबा पालाराम की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पड़ोस में स्थित मदरसे से जुड़े कुछ लोग लगातार धार्मिक स्थल का अपमान कर रहे थे। आरोपियों पर गाली-गलौज करने, धार्मिक स्थल को अपवित्र करने, महिलाओं व नाबालिग बच्चों को धमकाने, अश्लील हरकतें करने, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने, रास्ता रोकने और अवैध निर्माण करने जैसे आरोप लगाए गए थे। इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ था।
प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद थाना शहर में धारा 299, 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)