Instagram पर ठगी के लिए उपलब्ध कराई थी मोबाइल सिम, गुड़गांव पुलिस ने धर दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : इंस्टाग्राम पर सूट बेचने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी करने वालों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान से काबू किया है। इन आरोपियों की पहचान भरतपुर के रहने वाले शैलेश व मनीष के रूप में हुई है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी में प्रयोग किया गया आरोपी नंबर शैलेश कुमार के नाम पर था। शैलेश ने यह नंबर मनीष को एक हजार रुपए में बेचा था जबकि मनीष ने यह मोबाइल सिम दो हजार रुपए में एक अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

 

आपको बता दें कि 26 फरवरी को साइबर थाना साउथ को एक शिकायत मिली थी कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए सूट बुकिंग के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ही पुलिस ने इन आरोपियों को काबू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static