महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 07:08 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): महिलाओं की फोटो और वीडियो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर महिलाओं को भेजने व उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव मुंडलाना के रहने वाले यशपाल शर्मा व बादशाहपुर के रहने वाले अभिषेक के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल व सिम भी बरामद की हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने दोनों महिलाओं को परेशान करने के लिए उनकी यह वीडियो बनाई और उन्हें ही भेज दी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना वेस्ट पुलिस को दो महिलाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत दी थी कि उन्हें उनकी एडिट की गई फोटो भेजी गई है। इन फोटो को आपत्तिजनक बनाया गया है। आरोपियों द्वारा पैसों की मांग करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस ने पहले मामले की जांच की और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।