बिना बिल डीएपी खाद अनाज मंडी से ले जा रहे दो गाड़ी चालक दबोचे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 04:17 PM (IST)

हिसार: राजस्थान के चुरू के रहने वाले दो लोगों को बिना बिल की डीएपी वाली खाद्द के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हिसार अनाज मंडी की एक दुकान से दो लोग बिना बिल के डीएपी खाद लेकर राजस्थान जा रहे थे। सूचना मिलते ही अनाज मंडी चौकी पुलिस ने सेक्टर-33 के पास नाका लगाकर उन्हें पकड़ा। मामले के संबंध में गुण नियंत्रण निरीक्षक की शिकायत पर शहर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे राजस्थान के चुरू निवासी देवीलाल अपनी राजस्थान नंबर की बोलेरो पिकअप गाड़ी में खाद ले जा रहा था।

इसके अलावा चुरू का ही रहने वाला राजूराम राजस्थान नंबर की अपनी गाड़ी में हिसार अनाज मंडी से डीएपी खाद लेकर जा रहा था। दोनों गाड़ियों में डीएपी खाद के 65-65 बैग लोड थे। शिकायत में बताया गया कि ये खाद बिना किसी परमिशन या बिना किसी बिल के लेकर जाई जा रही थी। मामले में पुलिस ने देवीलाल व राजूराम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static