दो दिन लगातार ही रही बारिश ने मौसम में बढ़ाई ठंड, तापमान में भी आई गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 12:56 PM (IST)

गोहाना(सोनीपत): आज फिर गोहाना और आसपास के क्षेत्र में सुबह से रुक रुक बारिश हुई । दो दिन से हो रही बारिश के कारण ठण्ड बढ़ गई है वहीं तापमान में भी दो डिग्री तक गिरावट आई है लेकिन इस सर्दी के मौसम में यह बारिश गेंहू के साथ-साथ अन्य फसल के लिए बहुत फायेदमंद है  जिससे किसानों चेहरे पर ख़ुशी छा गई है। किसानों का कहना है जो बारिश हुई है उससे गेंहू फसल के साथ साथ सब्जियों को भी फायदा होगा। 

किसानों का खाद ,पानी पर आने वाला खर्च  बचेगा।  बारिश से ठंड बढ़ेगी और फसलों को और अधिक फायदा होगा। इस बारिश से मौसम भी साफ होगा। धुंध की वजह से लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। मौसम विभाग के अधिकारियो की माने तो पहले भी बताया दिया था की 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बारिश रहेगी जिस के चलते किसान भाई अभी अपनी फसलों में पानी न दे ताकि बारिश की वजह से उनकी फैसले ख़राब न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static