पलवल में शराब के ठेके पर लूट मामला, दो नकाबपोश बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने सिर मुंडवाकर कराई परेड

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 05:37 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत, पलवल जिले के भमरौला गांव में शराब ठेके पर हुई लूटपाट में शामिल दो नकाबपोश बदमाशों को सीआईए होडल टीम ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। दोनों का सिर मुंडवाकर मौके पर परेड भी कराई गई। घटना 19 नवंबर की देर रात की है और पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। फुटेज में दिखा कि तीन नकाबपोश युवक हथियार लहराते हुए ठेके में घुसे और कुछ ही मिनटों में लूटपाट कर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • निशांत, निवासी: गांव सिकंदरपुर, पलवल
  • हरिकृष्ण, निवासी: गांव सिकंदरपुर, पलवल

पुलिस ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सीआईए प्रभारी जगमिंद्र के अनुसार, बाकी बचे दो बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना का विवरण 

ठेके के मालिक नरेंद्र चौहान के अनुसार 19 नवंबर को रात 9:30 बजे उनका सेल्समैन अनुज कुमार अकेला था। तीन नकाबपोश युवक ठेके पर आए और सेल्समैन पर बंदूक तानकर उसे डराया। बदमाशों ने काउंटर से ₹15,000 नकद, कवर में रखे ₹2,000, सेल्समैन का मोबाइल फोन, और तीन महंगी शराब की बोतलें लूट लीं। जाते समय सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण सेल्समैन ने राहगीर से फोन लेकर मालिक को सूचना दी। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें तीनों आरोपी हथियार के साथ दिखाई दिए। ठेका मालिक ने पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना की।

पुलिस का बयान

सीआईए प्रभारी जगमिंद्र ने बताया कि मामला बहीन थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था। जांच सीआईए होडल को सौंपी गई। गुप्त सूत्रों की मदद से 24 घंटे के भीतर दो आरोपी काबू कर लिए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों में से एक का साइबर ठगी का पुराना रिकॉर्ड है। रिमांड के दौरान लूटी गई चीजें बरामद की जाएंगी और शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static