पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के लंबित मामलों के लिए दो दिन सुनवाई के निर्धारित: डॉक्टर आर सी मिश्रा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में गत सप्ताह कमान संभालने के बाद में डीजी रेंक अधिकारी (सेवानिवृत्त) डाॅ. आरसी मिश्रा ने शिकायतों में सुनवाई की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में आने वाले पीड़ितों को समयबद्ध तरीके से न्याय मिले, उनकी प्राथमिकता रहेगी।
डा.आरसी मिश्रा ने मंगलवार को बातचीत के दौरान कहा कि अथॉरिटी के लंबित मामलों में उन्होंने सप्ताह में दो दिन सुनवाई के निर्धारित कर दिए हैं। डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि क्योंकि उन्होंने 35 साल पुलिस में काम किया है, तो उस अनुभव का फायदा यहां पर मिलेगा। पुलिस के विरुद्ध आने वाली शिकायतों पर पीड़ित को समयबद्ध तरीके से न्याय मिले उनका यह प्रयास होगा। मिश्रा ने कहा कि दो सौ के करीब मामलों को यहां से जिन जिलों से भेजा था, वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह उस तरह के मामले है, जो पुलिस प्राधिकरण के विशेषाधिकार में नहीं आते।
डा. आरसी मिश्रा ने मंगलवार को बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल, अथॉरिटी के पास में एक सदस्य हैं, एक अन्य सदस्य की नियुक्ति होनी है। फिलहाल, सदस्य पूर्व आईएएस ललित सिवाच ने भी कार्यभार संभाल लिया है। राज्य सरकार की ओर से फिलहाल, नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। मिश्रा ने यह भी कहा कि अथॉरिटी के पास में छह सौ से ज्यादा मामले हैं, अभी तक सभी मामलों से 75 का निस्तारण किया गया है।
पूर्व में आईएएस के हाथों में रही कमान
इससे पूर्व में पुलिस प्राधिकरण हरियाणा की कमान सेवानिवृत्त आईएएस नवराज संधू के हाथों में थी। इसके अलावा एक अन्य डीजी रेंक ऑफिसर सेवानिवृत्त केके मिश्रा सदस्य के तौर पर काम करते थे। अहम बात यहां पर यह भी बता दें कि कार्यकाल खत्म होने के बाद भी दोनों ने कुछ समय काम किया और लगभग चार माह से पद खाली था।