Haryana: 2 जिगरी दोस्तों ने पहले एक साथ पी शराब, फिर अपने-अपने घर जाकर दे दी जान...वजह कर देगी हैरान
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 09:13 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी के गांव गुड़ियानी में 2 दोस्तों ने एक ही समय पर अपने-अपने घरों में फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों की उम्र लगभग 23-24 साल व अविवाहित थे। जानकारी अनुसार अमन व सागर में गहरी दोस्ती थी और प्रायः गांव में एक साथ दिखाई देते थे। दोनों बेरोजगार थे और परेशान रहते थे।
दोनों को लगी थी शराब पीने की लत
बताया जा रहा है कि दोनों को शराब पीने की लत थी जिस कारण गांव में आए दिन झगड़े होते रहते थे। दोनों ने एक साथ मरने की योजना बनाई जिसकी परिजनों व अन्य किसी को भनक तक नहीं लगी। दोनों ने तय किया कि वे अपने-अपने घरों में एक ही समय पर फंदा लगाकर दुनिया को अलविदा कहेंगे। इन दोनों के फंदा लगाकर जान देने की जानकारी शनिवार सुबह लगी। सागर की मां जब कमरे में गई तो उसे छत के हुक से लटका हुआ देखा। उसने शोर मचाया तो पड़ोसी जमा हो गए। आशंका के चलते वे तुरंत अमन के घर पहुंचे तो अमन भी फंदे पर लटका हुआ था।
घटना की सूचना मिलने पर कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फंदों से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अमन के माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह इकलौता बेटा था। उसकी 2 बहनों की शादी हो चुकी है और वह घर पर अकेला ही रहता था। इधर सागर के पिता नहीं हैं। वह अपनी दिव्यांग मां व 17 वर्षीय छोटे भाई के साथ रह रहा था। जांचकर्त्ता अधिकारी विकास ने कहा कि दोनों युवकों ने शुक्रवार की रात को फांसी लगाई है। सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)