एक व्यक्ति को घर में घुसकर परिवार ने पीटा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा घर में घुसकर दूसरे परिवार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना से गांव में तनाव का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। सोहना सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 190 ,191 (2 )333 ,351 (2 ) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सोहना के गांव गंगोला निवासी धर्मवीर ने बताया कि उनका पड़ोस में रहने वाले वीर सिंह के परिवार से नाली बनाने को लेकर एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। काफी कहासुनी के बाद दोनों पक्षों का झगड़ा शांत हो गया। कल इसी झगड़े की रंजिश रखते हुए संतपाल के परिवार ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि संतलाल का परिवार उनके घर में घुस गया और उन्हें बेरहमी से पीटा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने गांव में अपना डेरा डाल लिया ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घायल धर्मवीर की शिकायत पर संतलाल के बेटे वीर सिंह, वीरेंद्र, वीरपाल, वीरेंद्र के पुत्र खेमचंद, प्रेमचंद, खेमचंद की पत्नी कमलेश, वीरसिंह की पत्नी सुखपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।