सोहना में करवाचौथ के दिन 2 पक्षों में झगड़ा, इस मामूली सी बात पर दंपति को पीटा
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:06 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के कास्तवाड़ा मोहल्ले में करवाचौथ के दिन एक ही परिवार के दो पक्षों में गंभीर लड़ाई हो गई। इस झगड़े के दौरान जहां एक पक्ष के दम्पति व उसके बेटे को गंभीर चोटें लगीं, वहीं दूसरे पक्ष के बाप-बेटे को भी हल्की चोटें लगी हुई हैं।
घायल महिला व उसके पति ने बताया कि उन पर उस समय अचानक हमला हुआ जब वह पड़ोसियों से बात करने के लिए गई थी। तभी दूसरे पक्ष के लोग उनके बेटे को जबरन अपने घर के अंदर खींचकर ले जाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के घायल लोगों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक हस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने एक पक्ष की महिला व उसके पति को ज्यादा चोटें होने के कारण गुरुग्राम रेफर कर दिया है।

इस झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फौवारा चौक पुलिस चौकी ने मौका मुआयना करने के बाद घायलों के बयान दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी। देखना अब यह है कि घायलों द्वारा पुलिस को क्या बयान दिए जाते है। पुलिस जांच के दौरान झगड़े की असल सच्चाई क्या सामने आती है और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई कब तक की जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)