गुड़गांव में दो लोगों की हत्या, सिर पर चोट मारकर दिया गया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:15 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की हत्या कर दी गई। दोनों के ही रक्त रंजित शव झाड़ियों में पड़े मिले हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक दोनों ही मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, बादशाहपुर थाना पुलिस को कल देर शाम को सूचना मिली कि सेक्टर-70 नूरपुर के पास खेतों में एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में लहुलुहान शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि करीब 33 साल के मृतक का सिर बीच से फटा हुआ है। बॉडी करीब तीन दिन पुरानी लग रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
वहीं, सेक्टर-29 थाना पुलिस को आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बंद हो चुके किंग्डम ऑफ ड्रीम्स की पार्किंग के पास झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि मृतक की हत्या पत्थर से चोट मारकर की गई है। शव को घसीटकर झाड़ियों में फेंका गया है। मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उसका चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।