Haryana में दो ट्रकों में लगी आग, अफरा तफरी मची...ऑनलाइन वेबसाइट के सामान से भरा था ट्रक

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:12 AM (IST)

करनाल: करनाल में नेशनल हाईवे पर दो ट्रक में भयंकर आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुँची मौके पर. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

दरअसल एक ट्रक जो दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था , वो अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चला गया और वहां अम्बाला से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रक के साथ टककर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक और वहां खड़ी एक रेहड़ी चपेट में आ गई। रेहड़ी चाय की थी तो वहां सिलेंडर भी रखा हुआ था, जिसके बाद सिलेंडर फट गया और भयंकर आग लग गई।
 
वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं दोनों ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षितग्रस्त हो गए। एक ट्रक में एक ऑनलाइन वेबसाइट का सामान था , जो कुरियर था और वो सामान डिलीवर होने के लिए जा रहा था, जब ट्रक को खोला गया तो उसमें भी आग लगने वाली थी पर वहां पर सूझ बूझ दिखाई गई और आग को बढ़ने नहीं दिया गया। इस आग के लगने के बाद हाईवे का ट्रैफिक भी स्लो हो गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static