Accident: दुकान पर काम कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने  मारी टक्कर, 1 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 05:58 PM (IST)

टोहाना (सुशील): गांव अमानी में एक तेज रफ्तार कार ने शटरिंग की दुकान पर काम कर रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज जारी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय आकाश के रूप में हुई है, जो अविवाहित था। टक्कर के बाद उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल युवक कुलदीप है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना गांव अमानी के बस स्टैंड पर शाम के समय हुई, जब आकाश और कुलदीप अपनी शटरिंग की दुकान पर काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी विशाल ने बताया कि एक तेज रफ्तार रिट्ज कार अनियंत्रित होकर आई और उसने आकाश व कुलदीप को टक्कर मार दी। मृतक आकाश के पिता दिलबारा राम ने सदर पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि शाम को जब आकाश घर नहीं आया तो उन्हें हादसे की सूचना मिली। सदर पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static