नकली जेई बनकर दो युवकों ने मिस्त्री से की धोखाधड़ी, लाखों रुपए लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 07:58 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): शहर में नकली जेई बनकर दो युवकों ने एक मिस्त्री से दो लाख रुपए की धोखाधड़ी की। उसे सस्ते दाम सरिया भाव में सरिया दिलाने के नाम पर ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि शहर के गांव खटकड़ में चिनाई मिस्त्री को सस्ते में सरिया दिलाने के नाम पर दो युवकों ने झांसे में ले लिया। उसके बाद पहले उन्होंने मिस्त्री को जींद के डीआरडीए में बने चाय के खोखे पर बुलाया। जिसके बाद दोनों नकली जेई उसे शहर की एक दुकान पर ले गए, जहां उसे दुकान के बाहर एक युवक ने सरिया दिखाया बाद में 2 लाख रूपये की डिल हो गई। वहीं जब मिस्त्री सरिया लेने गया तो मामले के बारे में खुलासा हो गया और वह पैसे लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि आरोपियों की कब गिरफ्तार होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)