हांसी में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, साथी को बचाने गया दोस्त भी चढ़ा भेंट
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:46 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में दिल्ली-सिरसा हाईवे स्थित होटल सागर रत्ना में शनिवार शाम सीवर टैंक की सफाई के दौरान 2 युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया कि सफाई के दौरान टैंक में जहरीली गैस भर जाने से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले सोमबीर नामक युवक सफाई के लिए टैंक में उतरा, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए साथी वीरेंद्र नीचे उतरा, जो खुद भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के टैंक में उतरने से यह हादसा हुआ। दोनों युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)