इस गांव के 2 युवको ने किया कमाल,किया ऐसा काम की बैंड बाजे के साथ गांववालों ने किया स्वागत....

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:32 AM (IST)

नूंह(ऐके बघेल): नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव सिंगार में प्रजापति समाज के दो युवा पहली बार सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए है। जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा मिल सके, इसके लिए गांव के सरपंच सहित समाज के लोगों ने उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव के लोग दोनों युवाओं को बैंड बाजे के साथ घर लेकर पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

गांव के सरपंच साकित ने बताया कि गांव में प्रजापति समाज के करीब 50 परिवार रहते हैं, जो सभी बर्तन बनाने का कार्य करते हैं। पहली बार गांव से प्रजापति समाज के दो युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। जिनमें दिनेश प्रजापति का हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन हुआ है तो वहीं भगत सिंह प्रजापति पोस्ट मास्टर जीडीएस पर चयनित हुए हैं।

यह उनके समाज और गांव के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया है। गांव के लोगों ने दोनों युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा है और यह उपलब्धि इनकी शिक्षा और मेहनत की पहचान है।भाजपा जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि भाजपा सरकार मेवात के युवाओं को लगातार बिना खर्ची बिना पर्ची के नोकरी दे रही है । जान मोहम्मद ने मेवात के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खूब पढ़ाई करे ताकि अच्छी नौकरी मिल सके और अपने परिवार और मेवात का नाम रोशन कर सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static