नशे की पूर्ति के लिए 2 युवकों ने सरेराह व्यक्ति से छीना मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 01:52 PM (IST)

फ़तेहाबाद (रमेश): फ़तेहाबाद शहर पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। फतेहाबाद शहर थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि दोनों आरोपी गांव ढाणी मियांखा के रहने वाले हैं और इनमें से एक आरोपी कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से वापस लौटा है। दोनों आरोपियों ने बीघड़ रोड पर 18 फरवरी को एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जो कि घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। 

घटना के बाद 19 फरवरी को पुलिस के पास मोबाइल छीनने की घटना की शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद तुरंत कार्यवाही शुरू की ओर दोनों आरोपियों राजेंद्र व रणसिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपियों से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए दोनों को पैसे की जरूरत थी। इसलिए मोबाइल बेच कर दोनों आरोपी पैसे जुटाना चाहते थे और इस पैसे से नशे की पूर्ति करना चाहते थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ यह पहला आपराधिक मामला दर्ज हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static