IPS Suicide Case पर भड़के उदयभान, बोले- DGP-SP पर FIR से काम नहीं चलेगा, तुरंत गिरफ्तारी हो...

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:23 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के उपमंडल होडल में दलित वर्ग कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के प्रधान एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एडीजीपी वाई. पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण, हरिओम वाल्मीकि मामले और सीजेआई के अपमान से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई की मांग की।

उदयभान ने कहा कि भाजपा शासन में न तो न्यायपालिका के सर्वोच्च पद सुरक्षित हैं और न ही उच्च प्रशासनिक अधिकारी। उन्होंने आरोप लगाया कि एडीजीपी पूरण कुमार को जातिगत भेदभाव और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पूरण कुमार ने कई बार अपनी पीड़ा संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।

उन्होंने दावा किया कि इस मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेंद्र बिजारणियां की भूमिका सबसे अहम रही है, इसलिए मात्र एफआईआर से काम नहीं चलेगा, दोनों की तुरंत गिरफ्तारी की जानी चाहिए। उदयभान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो दलित वर्ग कल्याण समिति बड़ा जनांदोलन शुरू करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static