''कृष्णपाल के गुर्गों ने 10 वर्ष तक मचाई फरीदाबाद में लूट'', होडल में गरजे उदयभान के बेटे देवेश
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 05:00 PM (IST)

होडल(हरिओम भारद्वाज): गांव पिंगोड में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के पुत्र व विजय प्रताप व उदयभान के पुत्र देवेश ने कांग्रेस के लिए लोगों से समर्थन मांगा। प्रचार अभियान के दौरान दोनों नेताओं ने फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर करारा प्रहार किया। इस दौरान विजय प्रताप ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को लगातार दो बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में सांसद बनाकर भेजा, लेकिन उन्होंने फरीदाबाद क्षेत्र की जनता के लिए कोई काम नहीं किया। केवल अपना और अपने चहेतों की जेब भरने में लगे रहे।
पिछले दस साल में उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से पीछे धकेलने का काम किया है। उनके पास दस साल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगने के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं है, जिससे कह सके की मुझे विकास के नाम पर वोट दे दो। केवल हिंदू मुसलमान, जाति धर्म, राम मंदिर और मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने अबकी बार उनके जुल्मों को सिरे से नकार रही है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप को अपना नुमाइंदा बनाने का मन बना चुकी है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पुत्र देवेश कुमार ने भी इस दौरान भाजपा सरकार और भाजपा के प्रत्यासी कृष्ण पाल गुर्जर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बैठे लोगों ने सभी वर्गों का अनादर किया है। चाहे किसान हों, मजदूर हों या फिर देश का गौरव पहलवान बेटियां। सभी पर बर्बरता से पुलिस की लाठियां चलवाईं। अब समय है इन अहंकारियों को वोट की चोट से जवाब देने का। देवेश ने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर के गुर्गों ने 10 साल पूरे लोकसभा क्षेत्र में जमकर लूट मचाई। होडल में किरणपाल खटाना, हथीन में नरेन्द्र भिडूडी और फरीदाबाद में मामा ने जमकर लूट मचाई है। इन्होंने किसी को भी काम नहीं करने दिया हर काम में उन्होंने कमीशन लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)