Sonipat: Salary से नहीं हो रहा था गुजारा, हरियाणा के 2 अधिकारियों ने कर दिया कांड...जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 09:20 PM (IST)
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सेक्टर-15 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सहायक आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी को दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सोनीपत के सेक्टर-23 निवासी अधिवक्ता ने शिकायत दी थी। आरोप है कि निजी स्कूल की पीएफ संबंधी शिकायत को निपटाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
15 लाख रुपये की मांग की थी
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मोहित ने एसीबी सोनीपत की टीम को बताया कि ईपीएफओ में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के सहायक आयुक्त निलांजन गुप्ता ने दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके मुव्वकिल के विद्यालय के पीएफ संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है। उनसे पहले 15 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।