Sonipat Accident News: गोहाना में सड़क पर बने ब्रेकर बना काल, बाइक सवार किसान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:45 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में सोनीपत रोड पर गांव बड़ौता के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, सड़क पर बने ब्रेकर के कारण बाइक सवार किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक किसान आज अपने खेत में खड़ी धान की फसल के लिए दवाई लाने के लिए बाइक पर गोहना शहर के लिए निकला था। जैसे ही किसान की बाइक जब सड़क पर बने ब्रेकर पर आई तो वह उछल कर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। वहीं, वह सिर के बल सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश उम्र 40 वर्ष निवासी बिधल गांव के रूप में हुई है।

राहगीरों ने जब किसानों को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को डायल 112 पर कॉल करके इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और उसके मोबाइल से हादसे को लेकर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि यहां ब्रेकर बहुत ऊंचा और बढ़ा है। अक्सर यहां पर हादसे होते रहते हैं। यह एक बड़ी लापरवाही है। ब्रेकर पर कोई सफेद पट्टी भी नहीं बनाई गई। इसके कारण हादसे होते रहते हैं। वहीं, परिजनों ने बताया कि मुकेश खेतों की दवाई लेने आया था। अभी हमें सूचना मिली कि उसकी बाइक से एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई।

उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें बाइक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, बाइक हादसे में एक व्यक्ति मुकेश की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static