कोर्ट में तारीख पर आए मामा-भांजे पर तेजधार हथियार से हमला, आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:55 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में जिला कोर्ट में तारीख पर आए मामा-भांजे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां मामा की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार गढ़ी सिवाह के रहने वाले युवक ने बताया कि उनका करीब 7 महीने पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था। जिसका केस कोर्ट में चल रहा था। इसी के चलते वो कोर्ट आए थे। घायल ने बताया कि को रोड़ के पास कार सवार कुछ युवक गौरव व उसके भाई समेत 4 लोग थे, जो कि पानीपत के सेक्टर 6 में रहते हैं।
घायल ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उसके मामा पर गंडासियों से हमला कर दिया। जब वो बीच बचाव करने लगा तो उस पर भी कई वार किये। मौके पर मौजूद लोगों बीच-बचाव किया तो आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)