टाटा एस को तूड़ी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 10:20 AM (IST)

सोनीपत: गाजियाबाद के गांव खिंदौड़ा के रहने वाले सलाऊद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नाजिम (20) व उसका भाई यामीन (46) धान की फसल को टाटा एस में लोड करके सोनीपत मंडी आ रहे थे। जब वे गोरीपुर बॉर्डर से यमुना पुल के ऊपर पहुंचे तो सामने से आ रहे तूड़ी से भरे ट्रक ने टाटा एस को टक्कर मार दी। हादसे में उसका बेटा और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को बागपत के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार दौरान घायलों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

जांच अधिकारी मुकेश ने बताया कि यमुना पुल के ऊपर मेरठ-सोनीपत रोड पर 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सलाऊदीन के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static